Aadhar Card Se Loan Kaise Le: Instant Loan 1000 To 2,00,000 Mobile Apps
दोस्तों अगर आपको पैसे की Urgent आवश्यकता महसूस हो रही है और आपके आसपास कोई भी आपकी मदद करने में असमर्थ है। तो फिर आपको Instant Loan Apply करना चाहिए। आज के समय में काफी सारे फाइनेंस कम्पनीज Mobile Apps के जरिये Easy और Instant Loan उपलब्ध करा रहे है। जो की आपकी मुसीबत के वक्त बहुत ही उपयोगी साबित होती है।
इन मोबाइल APPs पर आपको सिर्फ PAN और Aadhar कार्ड से सिर्फ 5 मिनट में इंस्टेंट लोन आपके अकाउंट में मिल जाता है। अगर आप भी Aadhar Card Se Loan Kaise Le के बारे में तलाश रहे है। तो यहाँ पर आपको सही जानकारी मिलेगी। तो चलिए फिर जानते है Aadhar कार्ड लोन के बारे में और कौन सी उपयोगी अप्प्स है।
समझिये आधार कार्ड ऋण को
डिजिटलीकरण के कारण अब अपने मोबाइल फोन पर तत्काल ऋण प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है। फाइनेंस कम्पनिया अब सिर्फ आपके आधार और पैन कार्ड के जरिये आपको 1000 से 2,00,000 तक का इंस्टेंट लोन प्रदान करती है। यह लोन आपके CIBIL Score पर मिलता है। जितना अच्छा आपका Cibil score होगा उतना ही अधिक आपको लोन मिलेगा। इसका मतलब यह है कि आपने पुराने लोन time पर और बिना किसी पेनल्टी के पुरे किये हो। हालांकि यह लोन अधिक ब्याज पर होते है परन्तु आपको बिना किसी झंझट के प्राप्त हो जाते है।
आधार कार्ड का उपयोग करके ऋण लेने के लाभ
- Fast लोन आपके खाते में
- जीरो कागजी कारवाही
- लोन ऑन मोबाइल
- पेमेंट ऑन EMI
- छात्रों और गृहिणियों के लिए उपयोगी
- बिना इनकम प्रूफ के लोन
बहुत सारे लोग अपना Cibil Score सुधरने के लिए भी मोबाइल ऍप्लिकेशन्स से लोन लेते है। अगर आपका भी Cibil Score ख़राब है तो आप भी आधार कार्ड से लोन लेकर अपना score इम्प्रूव कर सकते है और अधिक बड़ी राशि का लोन प्राप्त कर सकते है। परन्तु हर कोई mobile loan एप्लीकेशन भरोसेमंद नहीं होती है। इसलिए यहाँ पर हमने कुछ लोकप्रिय और विश्वनीय Aadhar कार्ड Loan Apps यहाँ पर बताये है।
आधार कार्ड ऋण के लिए लोकप्रिय मोबाइल ऐप्स
हमेशा पॉपुलर और भरोसेमंद APP से ही loan लें। कोई भी नयी और फिर अनसुनी मोबाइल APP पर भरोसा न करें। वो सब आपको लुभावने ऑफर देकर आपके साथ फ्रॉड भी कर सकती है। कुछ पॉपुलर और भरोसेमंद Instant लोन ऍप्लिकेशन्स पर एक नजर करिये।
Olyv (SmartCoin): Instant Aadhar card loan
यदि आपको सिर्फ 1000 या 2000 की Urgent आवश्यकता है तो आपको Olyv (SmartCoin) से सिर्फ 5 मिनट्स में प्राप्त कर सकते है। इस एप्लीकेशन की Play Store में काफी अच्छी रेटिंग है। इस मोबाइल APP की ख़ास बात यह है की यहाँ पर आपको बिना किसी इनकम प्रूफ के अच्छे रेट पर लोन मिल जाता है।
स्टूडेंट्स और होम मेकर्स के लिए ये App बहुत ही उपयोगी है। जैसे जैसे आप अपना लोन टाइम पर भरते रहते हो आपको और अधिक राशि का लोन ऑफर किया जाता है। Olyv (SmartCoin) एक आसान-से-उपयोग वाला ऋण देने वाला ऐप है जो उन लोगों के लिए है जो अल्पकालिक ऋण की तलाश में हैं। वेतनभोगी व्यक्ति और व्यावसायिक व्यक्ति भी यहाँ से 500000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
True Balance : आधार लोन प्राप्त करें
अगर आपको 5000 से 10000 रुपये इंस्टेंट चाहिए तो आप True balance से प्राप्त कर सकते है और 2 से 3 महीने में आसान किस्तों में भर सकते है। True Balance एक पुरानी और विश्वनीय Mobile App है जो आसान और तेजी से छोटे से मध्यम लोन प्रदान करती है। Play Store पर True Balance को काफी अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई हैं। इस App पर आप सिर्फ आधार और पैन कार्ड के जरिये बढ़िया लोन प्राप्त कर सकते है। जितनी जल्दी आप लोन पूरा करेंगे आपको ओर अधिक राशि का लोन मिलेगा।
KreditBee : आसान आधार लोन
KreditBee भी एक अच्छा उपाय है पर्सनल लोन लेने का। यह mobile App भी काफी पुरानी और विश्विनीय है। Play Store पर KreditBee ने काफी अच्छी रेटिंग प्राप्त की है। आप यहाँ पर 1000 से 500000 के लोन प्राप्त कर सकते हो। आपका लोन सिर्फ 10 मिनट में आपको प्राप्त हो जायेगा।
mPokket : आधार से छोटे लोन
अगर आप एक स्टूडेंट है और पॉकेट मनी के लिए कुछ पैसे की जरूरत है तो आप mPokket से प्राप्त कर सकते है। यहाँ पर आपको 500 से 45000 राशि का लोन तुरंत मिल जायेगा। लोन अदायगी के लिए आपको 61 दिन से 12 महीने का टाइम मिलेगा। ग्रेहणी और अन्य लोगो को भी यहाँ पर आधार कार्ड से छोटे लोन मिल सकते है।
Bank Loans : आधार लोन बैंक से
काफी सारे बैंक अब आधार कार्ड से लोन प्रदान करा रही है। यह पर्सनल लोन बाकि APPs की तुलना में कही कम ब्याज पर मिलते हैं। अगर आपको भी आपका बैंक online लोन ऑफर कर रहा है तो आप देख सकते है की वो कितना किफायती है आपके लिए। काफी सारे बैंक जैसे Kotak Mahindra , HDFC , ICICI , IndusInd इत्यादि लुभावने लोन ऑफर दे रहे है।
PhonePe & GPay : आधार से लोन प्राप्त करे
जब काफी सारे फाइनेंस कम्पनिया इंस्टेंट लोन ऑफर कर रही है तो PhonePe ,GPay और PayTM जैसी नामी कम्पनिया कैसे पीछे रहे। यहाँ पर भी आप आधार कार्ड के जरिये इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते है। यहाँ पर आपको 10000 से 500000 तक का लोन इंस्टेंट मिल सकता है। सबकुछ आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगा। जितना बढ़िया आपका स्कोर होगा उतना ही अधिक लोन मिलने के चान्सेस है।
Aadhar Card Se Loan Kaise Le
आधार कार्ड से लोन प्राप्त करना बहुत ही आसान है बशर्ते आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
- सबसे पहले मोबाइल एप्लीकेशन इनस्टॉल करिये।
- रजिस्ट्रेशन पूरा कीजिये।
- Apply Loan पर जाइये।
- अपनी सारी डिटेल्स भरिए।
- आधार नंबर और पैन कार्ड की जानकारी भरे।
- OTP भरें।
- अपनी जरूरत के अनुसार लोन राशि और अवधि का चयन करें।
- लोन स्वीकृत होने पर राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
निष्कर्ष
आज के इस डिजिटल युग में आधार कार्ड से लोन लेना काफी सरल और प्रभावी तरीका है। परन्तु इन ऍप्लिकेशन्स का उपयोग बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही करना चाहिए। इन पर लोन काफी ज्यादा ब्याज पर मिलता है, यदि आपके पास Credit Card या फिर कोई और जरिया है पैसे का बंदोबस्त करने का तो आपको instant लोन से दूर रहना चाहिए। हालांकि इंस्टेंट लोन एप्प आपकी जरूरत के टाइम काफी मदद करते है , फिर भी एक बार कोई बड़ी राशि का लोन लेने से पहले आपको देख लेना चाहिए की इसके बदले आप कितना भुगतान करेंगे।