online paise kaise kamaye

Online Paise Kaise Kamaye : शुरू करें 20,000 से 50,000 महीना कमाना ऑनलाइन !

दोस्तों आप इस बात से अवगत  होंगे ही  कि आज के इंटरनेट के ज़माने में काफी लोग अच्छा पैसा ऑनलाइन से कमा रहे है। अगर आप भी कुछ एक्स्ट्रा इनकम शुरू करना चाहते है परन्तु दुविधा में है कि Online Paise Kaise Kamaye तो यहाँ पर आपको अपने हर सवाल का जवाब मिलेगा।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते है ! | How to Make Money Online

तो दोस्तों Paise Kaise Kamaye Online जानने से पहले आपको इस बात से अवगत होना पड़ेगा की online system काम कैसे करता है।

देखो दोस्तों, ऑनलाइन इनकम कोई फ्रॉड या फर्जी स्कीम नहीं है | ये ऑफलाइन या फिर परंपरागत व्यापर की तरह ही है। बस यहाँ पर सब कुछ ऑनलाइन है। तो आपको चिंता करने की आवश्यता नहीं है कि ऑनलाइन इनकम कोई अवैध तरीका हैं | 

कुछ प्रमुख संकेत बिजनेस के

  • सेवा देना 
  • उत्पाद बेचना
  • मनोरंजन करना 

यहां ऑनलाइन बिजनेस में भी आप सर्विस देकर, प्रोडक्ट बेचकर या दूसरों को जानकारी देकर या उनका मनोरंजन करके पैसा कमा सकते हैं। दरअसल, ऑनलाइन दुनिया में विज्ञापन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिसका फायदा क्रिएटर को भी मिलता है।

आज के इंटरनेट युग में ऐसे बहुत से ऑनलाइन तरीके उपलब्ध हैं जिनके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से पैसे कमा सकता है। लेकिन बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं। उनमें से कुछ के बारे में आपको इस लेख में जानकारी देखने को मिलेगी।

आपकी सहुलियत के लिए हमने यहाँ पर Online Paise Kaise Kamaye के विभिन्न  तरीको से अवगत कराया हैं। कुछ तरीक़े बिल्कुल ही सरल है तो कुछ के लिए आपको विशेष स्किल सीखने की आवश्यकता होगी। 

अगर आप एक स्टूडेंट, गृहिणी या फिर जॉब की तलाश में हो तो आपको online paise kaise kamaye bina investment के बारे में जरूर जानना चाहिए। 

अपना टैलेंट दुनिया को दिखाए – Youtube Se Paise Kamaye

देखिये दोस्तों आज हरकोई Youtube से परिचित है। भारत और दुनिया भर में इंटरनेट की आसान उपलब्धता ने कई प्रतिभाशाली लोगों को सिर्फ एक मोबाइल फोन की मदद से दुनिया भर में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया है।

आपके पास भी कोई न कोई स्किल होगी जिसकी लोग प्रशंसा करते होंगे। जैसे की Cooking, Dancing, Gardening, Mobile skills, Teaching, Speaking, Acting, Gaming इत्यादि। बहुत सारी ऐसी ऐक्टिविटी है जो देखने में तो नॉर्मल लगती है परंतु काफी सारे लोगो के लिए हेलफुल रहती है।

Youtube Se Paise Kaise Kamaye

Youtube पर काफी लोग महीने के 15000 से 5,00,000 लाख तक महीना कमाते हैं। इसके  लिए आपको अच्छा और उपयोगी कंटेंट प्रदान करना पड़ेगा। जैसे ही आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 hrs का वॉच टाइम कम्पलीट होते ही आपका channel पैसे कमाकर आपको देना start कर देगा। 

दोस्तों शुरुआत में तो आपकी कोई income नहीं होगी। परन्तु जैसे आपका चैनल grow होना स्टार्ट हो जायेगा, आपकी थोड़ी बहुत इनकम स्टार्ट हो जाएगी। आपको लगातार daily video डालना पड़ेगा youtube  पर अपने channel  को grow  करने के लिए। 

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे शुरू करें

भाइयो और बहनो Youtube पर चैनल बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक चीजें होनी चाहिए।

जैसे कि :

  • Smartphone और Jio Phone
  • Email ID
  • Internet

जी हाँ ! सिर्फ इतना ही चाहिए होता है एक Youtube चैनल बनाने के लिए। और ज्यादा अच्छी क्वालिटी की Voice  के लिए आप एक बजट फ्रेंडली microphone भी ले सकते है। 

काफी लोग शर्म या झिझक की वजह से अपना face दिखाना पसंद नही करते उनके लिए Faceless Youtube चैनल बनाना एक बढ़िया आईडिया है। 

online paise kaise kamaye

कुछ लोकप्रिय Youtube चैनल उदाहरण

Mr. Indian Hacker ,Dhruv Rathee,Crazy XYZ, Amit Bhadana ,Priyal Kukreja, Ashish Chanchlani कुछ ऐसे channel के उदहारण है जो हिंदी ऑडियंस  में काफी पॉपुलर है। शुरुआत इन्होने भी सिर्फ शौक के तोर पर किया था। आज ये सब चैनल महीने 2,00,000 से 10,00,000 की इनकम कर रहे है।

आप भी Youtube से online paise kama सकते है। शुरुआत में आपकी इनकम इतनी नहीं होगी परन्तु आप महीने के कम  से कम 8000 से 20000 महीना जरूर शुरू कर दोगे लगातार 6 महीने की मेहनत के बाद।  परन्तु ध्यान रखियेगा की आपका कंटेंट अच्छा और उपयोगी होना चाहिए आपकी ऑडियंस के लिए। 

लिख कर पैसे कमाए  – Blogging se Paise Kamaye

तो दोस्तों अगर आपको लिखना पसंद है तो Blogging आपके लिए एक बेहतरीन career ऑप्शन बन सकता है। यहाँ पर आपको उपयोगी जानकारी लेखन के रूप में प्रदान करनी है। ब्लॉग्गिंग Digital Marketing  का ही एक रूप है।  इसमें आपको website or blog  बना कर आर्टिकल पब्लिश करने होते है।  जैसे ही आपकी website  पर अच्छा ट्रैफिक यानी की लोग पढ़ना शुरू कर देते है आप Adsense की मदद से कुछ इनकम करना स्टार्ट कर देते हो।  

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Youtube की तुलना में ब्लॉग्गिंग से आप बहुत अच्छी इनकम स्टार्ट कर सकते हो। और बढ़िया बात यह है की आपके आसपास किसी को भी पता नहीं चलेगा की आप क्या कर रहे हो और कितना कमा रहे हो। आप किसी भी विषय में लिखना स्टार्ट कर सकते है जिसमे आपकी दिलचस्पी और थोड़ी बहुत नॉलेज हो। 

ब्लॉग्गिंग  से काफी लोग महीने के 1,00,000 से 1,00,00,000 तक कमा रहे है। परन्तु इसके पीछे भी काफी मेहनत लगती है। और आपको कुछ Skill सिखने की आवश्यकता होगी। 

अपना खुद का ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए आपको सीखना पड़ेगा की website कैसे बनती है और इस पर आर्टिकल कैसे पब्लिश किये जाते है। WordPress और Blogger बहुत ही अच्छे प्लैटफ़ॉर्म है बिना coding के website बनाने के लिए। 

ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें

भाइयो और बहनो अगर आपको थोड़ी बहुत कंप्यूटर की नॉलेज है तो ब्लॉग बनाना आपके लिए बहुत ही आसान है। 

 इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक चीजें होनी चाहिए।

जैसे कि : 

  • Laptop या computer (साइबर कैफ़े का भी इस्तेमाल कर सकते है)
  • Email ID
  • Internet 
  • कम से कम 2000 रूपए (डोमेन और होस्टिंग के लिए)

देखिये दोस्तों यहाँ पर आपको थोड़ी बहुत investment करनी पड़ेगी अपना ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए। वेबसाइट बनाना सीखना ब्लॉग्गिंग का जरूरी कार्य है। जो आगे जाकर आपके बहुत काम आएगा। 

जो मुख्य कार्य है वो है आपके लिखने की कला। आपका लेख आपके रीडर्स के लिए उपयोगी और साथ ही साथ आकर्षक होना चाहिए।

online paise kaise kamaye

कुछ लोकप्रिय Hindi ब्लॉग उदाहरण

Gyani Pandit ,HindiMe.Net , Shout Me Hindi , HindiBlogger , Hindi Me Help इत्यादि कुछ लोकप्रिय हिंदी ब्लॉग के उदारहण है जो की महीने का 3,00,000 से 10,00,000 मंथली कमाते है। परन्तु दोस्तों ये इनकम इन्होने कुछ ही महीने में हासिल नहीं की है इसके पीछे इनकी लाइफ के 4 – 5 साल लगे है। इन्होने लगातार रोज अपने ब्लॉग पर काम किया है। 

चिंता मत कीजिए आप अगर आप सही तरीके से और सही प्लानिंग के साथ काम करना स्टार्ट करेंगे तो 6 महीने में आपकी भी कमाई शुरू हो जाएगी।  आप शरुआत में 10000 से 20000 कामना शुरू कर सकते है अगर आप सही तरीके से ब्लॉग्गिंग करे तो। 

दूसरों के Projects में मदद करें – फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए

दोस्तों कुछ ही वर्षो में ऑनलाइन इकॉनमी में काफी तेजी आयी है। जिसके कारण काफी सारे युवाओ और स्किल्ड लोगो को घर बैठे पैसे कमाने का अवसर प्राप्त हुआ है।  अगर आपके पास कोई ऐसी स्किल है जो आप ऑनलाइन सेल कर सकते है तो आपको फ्रीलांसिंग जरूर स्टार्ट करना चाहिए।  

Content writing, web designing, accounting, digital marketing, Data analytics,video editing इत्यादि कुछ स्किल्स है जोकि आजकल बहुत ही डिमांड में है। आप Fiverr, Upwork ,Peopleperhour, freelancer जैसी websites पर खुद को रजिस्टर करा कर ऑनलाइन काम प्राप्त कर सकते हो।  काफी सारे फ्रीलांसर महीने के 50,000 से 5,00,000 महीना कमा रहे है। इसके लिए आपके धैर्य और अपनी स्किल पर भरोसा होना चाहिए।  

शुरुआत में  प्रोजेक्ट मिलने में काफी टाइम लगेगा परन्तु आपको लगातार Apply करते रहना पड़ेगा।  अगर आपका काम क्लाइंट्स को पसंद आता है तो वो आपके साथ लम्बे समय तक रहता है।  इसलिए प्रोजेक्ट मिलने  पर पूरी ईमानदारी से अच्छा काम क्लाइंट को दे। 

Teach Online – ऑनलाइन टीचिंग से पैसा कमाए

अगर आप भी बच्चों को पढ़ाना पसंद करते है तो आप इससे एक अछि साइड इनकम शुरू कर सकते है। आपके घर के आसपास स्कूल या कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स है तोह अपने घर में टूशन स्टार्ट कर सकते है। 

Khan Sir, Physics Wallah, Drishti IAS कुछ लोकप्रिय उदाहरण है जो कि हिंदी में टीचिंग करते है। आप यूट्यूब पर अपना टीचिंग चैनल स्टार्ट कर सकते है। आजकल काफी सारे online teaching के माध्यम उपलब्ध है। आप Chegg India , Byju‘s, Unacademy, Vedantu और Tutor Eye जैसे कुछ platforms को join  कर के घर बैठे टीचिंग करके महीने का 15000 से 35000 महीना कमा है बशर्ते आपको अपने विषय की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। 

Affiliated Marketing – एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग भी एक अच्छा जरिया है ऑनलाइन पैसे कमाने का। इसमें सिर्फ आपको दुसरो के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना है और कमीशन कमाना है।  बहुत सारे ब्रांड्स Affiliate program चलाती है जिससे उनकी मार्केटिंग कॉस्ट कम होती है। 

इसमें आपको अपने बेचने की स्किल को दिखाना होता है।  जितना अच्छा आपका प्रमोशन का तरीका होगा उतना ही आपके चांस होंगे बढ़िया कमीशन कमाने के। 

Amazon ,Flipkart ,Jio Mart, Myntra इत्यादि कुछ लोकप्रिय एफिलिएट प्रोग्राम है जो आप आसानी से join कर सकते है।  Affiliate Marketing  में आप 1 % से 20 % commision कमा सकते है। आप इनके प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया, अपने whatsapp ग्रुप , यूट्यूब चैनल, ब्लॉग और विज्ञापन के माध्यम से प्रचारित कर सकते है। काफी सारे क्रिएटर्स एफिलिएट मार्केटिंग से महीने का 50,000 से 5,00,000 तक कमाते है।

आपको सही प्रोडक्ट सही ऑडियंस को ही प्रमोट करना है तभी आपके चान्सेस होंगे सेल होने के। शुरुआत में आप मंथली 5000 से 15000 तक कमा सकते हो, आपको बस आपको अपने प्रयासों में निरंतरता रखनी होगी।

उद्यमिता कौशल विकसित करें – ड्रॉपशिप्पिंग से पैसा कमाए 

अगर आपके पास 5000 से 10000 रुपए है निवेश करने के लिए तो आप Dropshipping Business में हाथ आजमा सकते है। ये भी ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है।  इसमें आपको अपने पास बिना कोई स्टॉक रखे डायरेक्ट प्रोड्कट ग्राहक तक देना होता है।  सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है परन्तु ये बिज़नेस काफी पुराना है और काफी लोग  बढ़िया प्रॉफिट बना रहे है। 

दरअसल इस बिज़नेस मॉडल में आपको वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर बनाना पड़ता है।  यहाँ पर आप कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन करते है जो unique और useful होते है। क्यूंकि इनके बिकने के chances सबसे ज्यादा है। इसमें आपको Advertisment की नॉलेज होनी चाहिए। आपको प्रॉफिट में अपनी ads चलनी होगी।

जैसे ही किसी को आपका प्रोडक्ट बढ़िया लगेगा और वो खरीदने के लिए आपकी वेबसाइट पर आएगा तो आपको उससे पेमेंट और डिलीवरी एड्रेस प्राप्त करना है। इसके बाद आप सप्लायर के जरिये डायरेक्ट प्रोडक्ट ग्राहक तक पंहुचा सकते है। हालांकि इसमें टाइम अधिक लगेगा ग्राहक तक सामान पहुँचने में इसलिए काफी ड्रोप्सिप्पेर्स  थोक में पहले से ही सामान खरीद लेते है और फिर जल्दी से ग्राहक तक माल पहुंचा देते है। 

Indiamart और Aliexpress लोकप्रिय ऑनलाइन marketplace है सुप्प्लिएर्स का।  आप यहाँ से प्रोडक्ट थोक में उठा कर Amazon पर भी सेल कर सकते है।  इसमें भी आपके पास अच्छी सेल्लिंग स्किल होनी चाहिए। आप इस काम से महीने का 15000 से 500000 कमा सकते है। आपको एक बढ़िया प्रोडक्ट ढूढ़ना पड़ेगा जो हाथोहाथ बिक जाए। 

Online Paise Kaise Kamaye App

अगर आप फ्री टाइम में online paise kamana चाहते है तो आपको इन कुछ Apps के बारे में पता होना चाहिए।  आजकल बहुत सारी Apps मार्केट में आ गयी है जो वादा करती है पैसे कमाने का परन्तु उनमें से बहुत ही कम भरोसेमंद होती है। हमने आपकी सहूलियत के लिए कुछ Apps की सूची बनायीं है। 

  • Winzo
  • Zupee
  • EarnKaro
  • Roz Dhan
  • MPL
  • BigCash
  • Dream11

इन Apps का उपयोग करके आप अपने आराम के समय में कुछ पैसे कमा सकते है अपने मोबाइल से। आप इन Online Paise Kaise Kamaye Apps से कुछ ज्यादा उम्मीदें  मत रखिये।  इनसे आप Daily के 50 – 100 रूपए तक कमा सकते है। 

निष्कर्ष

बाकी आप अपनी online income बढ़ाने के लिए आप अपने स्किल्स को develop करें। तो दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे की online paise kaise kamaye।  बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के चक्कर में फ्रॉड का शिकार हो जाते है इसलिए आपको सही जानकारी होना जरूरी है ऑनलाइन वर्ल्ड में काम कैसे होता है। कभी भी ऑनलाइन काम पाने के लिए किसी को भी पैसे न दे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *